नई परियोजनाओं की कमी से इस कंपनी ने जुटाई गई सबसे कम राशि, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

बॉन्ड पर ज्यादा प्रतिफल, नई परियोजनाओं की कमी, सीमित उपलब्धता जैसे कारणों से लोग उभरते निवेश माध्यमों- रीट और इनविट की ओर कम आकर्षित हो रहे हैं। इनके माध्यम से 2022-23 में सिर्फ 1,166 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जो इसका अबतक का सबसे निचला स्तर है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: बॉन्ड पर ज्यादा प्रतिफल, नई परियोजनाओं की कमी, सीमित उपलब्धता जैसे कारणों से लोग उभरते निवेश माध्यमों- रीट और इनविट की ओर कम आकर्षित हो रहे हैं। इनके माध्यम से 2022-23 में सिर्फ 1,166 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जो इसका अबतक का सबसे निचला स्तर है।

आनंद राठी एंड स्टॉक ब्रोकर्स में निश्चित आय प्रमुख मानवी प्रभु ने कहा, “इससे भी आगे, भुगतान के रूप में वर्गीकृत किए गए वितरणों पर कर नियम में बदलाव से कर दायित्व में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है क्योंकि यह निवेशक की ‘अन्य आय’ मानी जाएगी, जिससे रीट, इनविट कम आकर्षक हो जाएंगे।”

यह भी पढ़ें | पेट्रोलियम कंपनियों के कारोबार मुनाफे को लेकर सामने आई रिपोर्ट, जानिये कैसा है इनका चालू वित्त वर्ष

उन्होंने कहा कि इन परिसंपत्तियों को या तो बेहतर अंतर्निहित प्रतिफल उत्पन्न करना होगा या यह सुनिश्चित करने के लिए कीमत कम करनी होगी कि वे मौजूदा निश्चित-आय निवेश विकल्पों की तुलना में अधिक आकर्षक हैं।

प्राइम डाटाबेसडॉटकॉम द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, सत्र 2022-23 में रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) और ढांचागत निवेश ट्रस्ट (इनविट) के माध्यम से संयुक्त रूप से 1,166 करोड़ रुपये जुटाए गए।

यह भी पढ़ें | जानिये वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अबतक कितने दाखिल हुए आयकर रिटर्न, पढ़ें ये रिपोर्ट

वहीं 2021-22 में इन दोनों माध्यम से 13,841 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। उससे पहले 2020-21 में 33,515 करोड़ रुपये, 2019-20 में 2,306 करोड़ रुपये, 2018-19 में 8,847 करोड़ रुपये और 2017-18 में 7,283 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।










संबंधित समाचार