लोक सभा चुनाव: ये पूर्व केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं एनडीए में शामिल, अमित शाह से की मुलाकात, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने मंगलवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की इच्छा जताई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमित शाह से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि
अमित शाह से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि


नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने मंगलवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की इच्छा जताई।

नागमणि की पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन का मुकाबला करने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (यूनाइटेड) सहित कई दलों में रहने के बाद नागमणि ने पिछले साल शोषित इंकलाब पार्टी बनाई थी। बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन में जद (यू), (राजद), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ अपनी बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए नागमणि ने कहा कि उन्होंने उनसे आग्रह किया कि भाजपा को बिहार में महागठबंधन को हराने के लिए क्षेत्रीय नेताओं को समायोजित करके एक बड़ा गठबंधन बनाना चाहिए।

बिहार में लोकसभा की 40 सीट हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यह संख्या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन के लिए अहम है।

नागमणि ने कहा, ‘‘सभी बड़ी पार्टियां चुनाव से पहले गठबंधन कर रही हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि भाजपा को भी ऐसा करना चाहिए।’’ उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से अपने पिता जगदेव प्रसाद की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का आदेश देने का भी आग्रह किया।

नागमणि कुशवाहा समुदाय से आते हैं। माना जाता है कि कुछ इलाकों में अपने समुदाय के मतदाताओं के बीच उनका कुछ आकर्षण है, जिसका मुख्य कारण उनके पिता जगदेव प्रसाद की विरासत है।

कुशवाहा वोटों को राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि वे यादवों के बाद सबसे बड़ा पिछड़ा समुदाय हैं। भाजपा ने हाल ही में समुदाय के एक सदस्य सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के लिए जद (यू) छोड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा से भी संपर्क साधा है।










संबंधित समाचार