COVID-19: गंगा के किनारे कोरोना के दो प्रतिशत से कम मामले

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना विषाणु (कोविड-19) की वैश्विक महामारी के कारण भले ही दहशत का माहौल हो लेकिन पांच राज्यों से होकर बहने वाली गंगा के किनारे स्थित 46 ज़िलों में से आधे जिलों में ही कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं जो देश में कुल मामलों के दो प्रतिशत से कम हैं जबकि गंगा के किनारे देश की 15 प्रतिशत से अधिक आबादी बसती है।

गंगा
गंगा


नयी दिल्ली: देश में कोरोना विषाणु (कोविड-19) की वैश्विक महामारी के कारण भले ही दहशत का माहौल हो लेकिन पांच राज्यों से होकर बहने वाली गंगा के किनारे स्थित 46 ज़िलों में से आधे जिलों में ही कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं जो देश में कुल मामलों के दो प्रतिशत से कम हैं जबकि गंगा के किनारे देश की 15 प्रतिशत से अधिक आबादी बसती है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा के किनारे बसे 46 जिलों में से केवल 24 जिलों में ही कोराेना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। आँकड़ों के अनुसार इनमें से 24 जिलों में अब तक कोरोना के कुल 230 मामले पाये गये हैं जबकि देश में इस महामारी के 13835 सक्रिय मामले हैं और 480 लोगों की मौत हुई है। एक अनुमान के अनुसार इन 46 जिलों में देश की 15 प्रतिशत से अधिक आबादी बसती है जबकि विभिन्न कारणों से देश की करीब 40 प्रतिशत आबादी गंगा से किसी ना किसी रूप में जुड़ी हुई है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड पश्चिम बंगाल की आबादी देश की कुल जनसंख्या का 36 प्रतिशत है।
 
हैरानी की बात यह भी है कि प्रथम चरण का लॉकडाउन घोषित होने के बाद दिल्ली, पंजाब आदि से हड़बड़ी में अपने गांवों को लौटे हजारों मजदूरों में से अधिकांश इसी गंगा पट्टी के इलाकों के रहने वाले है और उनके लौटने के 18 से 20 दिन होने के बावजूद आमतौर पर उन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े नहीं हैं।
 
हिमालय में उत्तराखंड से निकल कर बंगाल की खाड़ी तक ढाई हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके गंगा समुद्र में विलीन होतीं हैं। गंगा के प्रवाह क्षेत्र में आने वाले पहले राज्य उत्तराखंड में सात जिलों में से तीन कोरोना प्रभावित हैं। इनमें अब तक 24 मामले पाये गये हैं। उत्तर प्रदेश में 25 जिलों से गंगा गुजरती है जिनमें 16 जिलों में कोरोना के 175 मामले सामने आये हैं। बिहार में 12 जिले गंगा क्षेत्र में हैं। इनमें से पाँच जिलों में कोरोना के 31 मामले पाये गये हैं। झारखंड में गंगा साहिबगंज और पश्चिम बंगाल में माल्दा जिले से होकर गुजरती है और दोनों जिलों में अब तक कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है।
 
यूं तो गंगा और कोरोना विषाणु के संक्रमण में सीधा संबंध स्थापित करने वाला कोई अध्ययन तो नहीं हुआ है लेकिन हजारों साल के लिखित अलिखित इतिहास और दंतकथाओं में गंगा जल के तमाम औषधीय गुणों की गाथाएं भरी पड़ी हैं। नदियों एवं विशेषकर गंगा पर अध्ययन करने वाले जल विशेषज्ञ अभय मिश्रा कहते हैं कि गंगाजल में एक वायरस होता है जिसे निंजा वायरस कहते हैं। निंजा का अर्थ है योद्धा।
 
मिश्रा के अनुसार सौ साल पहले तक ये निंजा वायरस गंगा नदी में बहुतायत में पाये जाते थे। वैज्ञानिक इन्हें बैक्टेरियोफाज कहते हैं और भारत की जनता इसे गंगा के गंगत्व के नाम से जानती है। गंगत्व यानी गंगा का वह तत्व जिससे गंगा जल कभी खराब नहीं होता। मिश्रा के अनुसार सिर्फ 20 साल पहले तक यह निंजा वायरस गंगा की छह मूल धाराओं में मौजूद था। विभिन्न वैज्ञानिक अध्ययनों में भागीरथी, भिलंगना, अलकनंदा, मंदाकिनी और पिंडर में वायरस की मौजूदगी स्थापित हुई। भागीरथी और भिलंगना के संगम स्थल पर करीब ढाई दशक पहले टिहरी बांध बनाये जाने से भागीरथी और भिलंगना का संगम बांध के लिए बनाई गई झील में डूब गया जिसका नतीजा यह हुआ कि गंगा में मौजूद बैक्टेरियोफाज की मात्रा बहुत कम हो गयी और इसकी गंदे पानी को साफ करने की क्षमता नाममात्र की रह गई है। वैसे भागीरथी में ऊपर की ओर अभी भी गंगत्व मौजूद है।
 
मिश्रा का कहना है कि गंगत्व के क्षरण का कारण गंगा की अविरलता को बाधित किया जाना रहा। कोरोना विषाणु की महामारी में गंगत्व यानी निंजा वायरस के उपयोग के बारे में चर्चा करने पर श्री मिश्रा कहते हैं कि ऐसा कोई प्रयोग तो नहीं हुआ है लेकिन निंजा वायरस के प्रभाव को जानने के लिए करीब सवा सौ साल पहले बिहार और पश्चिम बंगाल में फैली हैजा की महामारी के उदाहरण को लिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि महामारी प्रभावित क्षेत्र में हैजा के साथ यह डर भी फैला था कि जो लाश को हाथ लगायेगा तो उसे भी हैजा हो जाएगा। लोग लाशों को किसी तरह खींचकर या सुरक्षित दूरी से किसी तरह से लाकर गंगा में फेंक देते थे। उस समय भारत में शोध के लिये आये ब्रिटिश वैज्ञानिक हाॅकिन्स के मन में शंका हुई कि इस तरह तो हैजा गंगा के पानी के साथ-साथ सभी जगह फैल सकता है। यदि यह सच है तो अब तक महामारी का फैलाव काफी तेज होना चाहिए। इस पर उन्होंने शोध किया और पाया कि हैजे का बैक्टेरिया गंगा के पानी में जिंदा ही नहीं रह पा रहा है। यानी कुछ है जो इस बैक्टेरिया को तेजी खा जा रहा है। इसके बाद यह शोध आगे बढ़ा और पाया गया कि पेचिश, मेनिन्जाइटिस, तपेदिक जैसी गंभीर बीमारियों के बैक्टीरिया भी गंगाजल में टिक नहीं पाते हैं।
 
मिश्रा बताते हैं कि डॉ हॉकिन्स का शोध चल ही रहा था कि एंटीबायोटिक दवाओं का आविष्कार हो गया और लोगों को डॉक्टरों ने बताया कि हर बीमारी का इलाज एंटीबायोटिक खाओ। इस खोज ने गंगा जल पर शोध कार्य को पीछे धकेल दिया। फिर लोगों ने इतना एंटीबायोटिक खाया कि बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया पर इसका असर होना ही बंद हो गया।
 
अब वैज्ञानिक और डाक्टर एक बार फिर गंगा जल की उस शक्ति के संधान में जुट गये हैं लेकिन आज की सच्चाई यह है कि कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, कोलकाता का गंगा जल किसी भी बैक्टेरिया को मारने में सक्षम नहीं रहा है। यह वहां की स्थिति है जहां गंगा प्रदूषित हैं या जल का बहाव ठहर गया है। बहाव वाली जगहों पर उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। (वार्ता)









संबंधित समाचार