India COVID-19 Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, ताजा आंकड़े कर देंगे हैरान
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में रिकाॅर्ड 6088 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गयी है हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 3000 से अधिक लोगों ने इस संक्रमण से निजात भी पायी।
नयी दिल्ली: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में रिकाॅर्ड 6088 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गयी है हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 3000 से अधिक लोगों ने इस संक्रमण से निजात भी पायी।
Spike of 6088 #COVID19 cases and 148 deaths in last 24 hours. https://t.co/r9eSU77JqF
यह भी पढ़ें | World Corona Update: दुनिया भर से कोरोना वायरस के चौंकाने वाले आंकड़े निकलकर आये सामने
— ANI (@ANI) May 22, 2020
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6088 नये मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गयी। देश में कुल सक्रिय मामले 66330 हैं। इससे एक दिन पहले 5609 नये मामले सामने आये थे।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Global Update: दुनिया भर से आया कोरोना पीड़ितों का हैरान करने वाला आंकड़ा
देश में कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 148 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3583 हो गयी। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 3234 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 48533 हो गयी है।
देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और कुल संक्रमण के मामलों में एक तिहाई से अधिक हिस्सा यहीं का है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2345 नये मामले सामने आये हैं , जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41642 हो गयी है तथा कुल 1454 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11726 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। (वार्ता)