Corona News Update: देश में कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या, जानें हैरान कर देने वाले ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। कई देशों के साथ-साथ इसका असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मरीजों के आंकड़ों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना का मामले (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना का मामले (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 5194 पर पहुंच गयी है और संक्रमण के कारण अब तक 149 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 773 नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके 5194 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 

इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 35 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 149 हो गया है। अभी तक कोरोना संक्रमित 402 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।










संबंधित समाचार