केंद्र सरकार डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने के लिये चलायेगा ये खास अभियान
केंद्र पेंशनभोगियों द्वारा डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते नवंबर में अभियान चलाएगा। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केंद्र पेंशनभोगियों द्वारा डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते नवंबर में अभियान चलाएगा। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पेंशनभोगियों के लिए पेंशन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए नवंबर में जीवन प्रमाणपत्र जमा कराना अहम गतिविधि होती है जबकि 80 साल या इससे अधिक उम्र के पेंशनभोगी अक्टूबर में भी जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
टाटा टेक्नोलॉजीज ने सेबी के पास जमा कराये ये दस्तावेज, जानिये पूरी योजना के बारे में
बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के जीवन को सुगम बनाने के लिए पेंशन एवं कार्मिक कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने को प्रोत्साहित कर रहा है।
कार्मिक मंत्रालय ने कहा, ‘‘सभी केंद्रीय पेंशन भोगियों और पेंशन वितरण प्राधिकारियों के बीच डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) जमा कराने के लिए डीएलसी/चेहरा प्रमाणन प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता फैलाने के वास्ते डीओपीपीडब्ल्यू ने नवंबर 2022 में देश के 37 शहरों में अभियान चलाया था। उक्त अभियान बहुत सफल रहा था और केंद्र सरकार के 35 लाख पेंशनभोगियों ने डीएलसी जमा कराया था।’’
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय
मंत्रालय ने बताया कि उसी तरह का अभियान एक से 30 नवंबर 2023 के बीच देश के 100 शहरों में चलाया जाएगा और इस बार 50 लाख पेंशनभोगियों से डीएलसी प्राप्त करने का लक्ष्य है।