कर्नाटक विधान सभा चुनाव में बंपर वोटिंग, 70 फीसदी मतदान दर्ज

डीएन संवाददाता

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के भाग्य का फैसला शनिवार को ईवीएम मशीन में बंद हो गया है। राज्य में 70 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पूरी खबर..

मतदान केन्द्र के बाहर खड़े मतदाता
मतदान केन्द्र के बाहर खड़े मतदाता


बंगलौर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शनिवार को 222 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। मतदाताओं ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया। राज्य में कुल 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। चुनाव परिणाम 15 मई घोचित किये जायेंगे।

मतदान के लिये आज सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ देखने को मिली।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

बता दें कि 224 सदस्यीय विधानसभा वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दी गई थी। इसमें एक सीट पर वोटिंग बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बी एन विजयकुमार के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। जबकि दूसरी सीट पर फर्जी वोटर आईडी मिलने की वजह से शुक्रवार को चुनाव आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया था।  

राज्य में 2,600 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 4.96 करोड़ से अधिक मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
 

यह भी पढ़ें | दिल्ली का चुनावी दंगल जारी: MCD चुनाव में कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट










संबंधित समाचार