झारखंड: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत, दो अन्य घायल

डीएन ब्यूरो

हजारीबाग के बड़कागांव-टंडवा रोड स्थित महटिकरा गांव के पास दोहरनगर में मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की हुई टक्कर में चार छात्रों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत (फाइल)
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत (फाइल)


हजारीबाग: बड़कागांव-टंडवा रोड स्थित महटिकरा गांव के पास दोहरनगर में मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की हुई टक्कर में चार छात्रों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बड़कागांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलों में आग लग गई।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की मौत हजारीबाग से रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाते वक्त हुई।

सिंह ने बताया कि बड़कागांव के नगड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद समीर व 22 वर्षीय मोहम्मद साहिल उर्फ नेपाली महटिकरा की ओर आ रहे थे जबकि विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर 20 वर्षीय दिलीप, 18 वर्षीय अनिल कुमार और 22 वर्षीय नीतीश कुमार सवार थे। तीनों चमगढ़ा के रहने वाले थे। दोहरनगर के पास दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में समीर, साहिल और दिलीप की मौके पर मौत हो गई जबकि चौथे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि हादसे के शिकार छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा देकर लौट रहे थे।










संबंधित समाचार