यादवपुर विश्वविद्यालय ने इन छात्रों को छात्रावास से जुड़े मामले में दिये ये आदेश

डीएन ब्यूरो

कोलकाता, 11 अगस्त (भाषा) यादवपुर विश्वविद्यालय ने मुख्य छात्रावास में रहने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों से कहा है कि वे अस्थायी रूप से नए छात्रावास में स्थानांतरित हो जाएं। विश्वविद्यालय ने पुरानी इमारत की बालकनी से गिरने से बंगाली ‘ऑनर्स’ के 18 वर्षीय छात्र की मौत के बाद यह फैसला किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

यादवपुर विश्वविद्यालय
यादवपुर विश्वविद्यालय


कोलकाता: यादवपुर विश्वविद्यालय ने मुख्य छात्रावास में रहने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों से कहा है कि वे अस्थायी रूप से नए छात्रावास में स्थानांतरित हो जाएं। विश्वविद्यालय ने पुरानी इमारत की बालकनी से गिरने से बंगाली ‘ऑनर्स’ के 18 वर्षीय छात्र की मौत के बाद यह फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नादिया जिले के बगुला का रहने वाला स्वप्नदीप कुंडू (18) बुधवार रात करीब पौने 12 बजे मुख्य छात्रावास की बालकनी से गिर पड़ा था और बृहस्पतिवार तड़के तकरीबन साढ़े चार बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, सत्र 2023-24 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को मुख्य छात्रावास के ए-1 और ए-2 ब्लॉक में निवास आवंटित किया गया था लेकिन उन्हें आज ही नए छात्रावास में अस्थायी रूप से स्थानांतरित होने का निर्देश दिया जाता है।

यह भी पढ़ें | Crime News: यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र मौत मामले में 6 गिरफ्तारी, जानें ताजा अपडेट

उसमें कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से यह आदेश दिया जाता है कि किसी भी पूर्व छात्र या बाहरी व्यक्ति को छात्रावास में रूकने की इजाजत नहीं है। प्रथम वर्ष के एक छात्र अर्पन माझी ने आरोप लगाया कि कुंडू की मौत कुछ वरिष्ठ छात्रों द्वारा रैंगिग किए जाने की वजह से गई है।

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्रावास में रहने वाले कुछ वरिष्ठ विद्यार्थियों ने कुंडू को परेशान किया था। राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सीवी आनंद बोस ने छात्रावास का दौरा किया और कुंडू के पिता को आश्वस्त किया कि उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “ ऐसा लगता है कि वरिष्ठ छात्रों द्वारा समलैंगिक कहने के बाद छात्र मानसिक रूप से परेशान था। उसने बुधवार को अपनी मां को कम से कम चार बार फोन किया और शाम को अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया।”

यह भी पढ़ें | यादवपुर विवि के कार्यवाहक कुलपति राज्यपाल से मिले, सामने आया था रैगिंग और यौन उत्पीड़न का मामला

विश्वविद्यालय के कुलसचिव स्नेहमंजू बसु ने पुलिस को सूचित किया कि कुंडू परिसर में मुख्य छात्रावास के सामने वाली सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला और तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।










संबंधित समाचार