वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सात दिन में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे दिल्ली में गर्मी के मौसम में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने को लेकर एक सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार करें। । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय


नयी दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे दिल्ली में गर्मी के मौसम में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने को लेकर एक सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार करें। ।

उन्होंने कहा कि सरकार सड़कों की धूल, औद्योगिक प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वृक्षारोपण एवं प्रतिरोपण, कचरा जलाने, शहर के जंगलों, शहरी खेती, जल निकायों और पार्कों के कायाकल्प सहित 16 क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राय ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तविक समय स्रोत प्रभाजन अध्ययन के दौरान उत्पन्न आंकड़ों के आधार पर, पड़ोसी राज्यों को प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए निवारक कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा। विभागों को एक सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी योजना प्रस्तुत करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें | Air Pollution: गोपाल राय ने किया दावा, वायु प्रदूषण नियंत्रण पर जमीनी स्तर पर करेंगे कार्य मंत्री

दिल्ली सरकार ने पिछले साल पहली बार वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कार्य योजना लागू की थी। अपनी शीतकालीन कार्य योजना के दौरान, सरकार पराली प्रबंधन, धूल प्रदूषण, वाहनों के उत्सर्जन, कचरे को खुले में जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, प्रदूषण हॉटस्पॉट, स्मॉग टावर, जनभागीदारी, पटाखों और पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त कार्रवाई के साथ साथ अन्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करती है।

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले आठ वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में पीएम2.5 और पीएम10 प्रदूषण में 30 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है।

राजधानी में पीएम10 प्रदूषण 2014 के 324 पीपीएम से घटकर 2022 में 223 पीपीएम (कण प्रति मिलियन) रह गया है।

यह भी पढ़ें | Delhi Air Pollution: 10वीं व 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी

पीएम 2.5 का स्तर 2014 के 149 पीपीएम से घटकर 2022 में 103 पीपीएम हो गया है। 'गंभीर' वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 2016 में 26 दिन से घटकर 2022 में 6 दिन रह गई है।










संबंधित समाचार