भारत की सब जूनियर हॉकी टीमों ने नीदरलैंड पर जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय दौरे की सकारात्मक की शुरुआत
भारत की पुरुष और महिला सब जूनियर (अंडर-17) हॉकी टीमों ने नीदरलैंड में सीनियर ईडीई टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करके अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे की सकारात्मक शुरुआत की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत की पुरुष और महिला सब जूनियर (अंडर-17) हॉकी टीमों ने नीदरलैंड में सीनियर ईडीई टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करके अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे की सकारात्मक शुरुआत की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला टीम ने सीनियर ईडीई टीम को 3-2 से हराया, जबकि पुरुष टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 8-0 से करारी शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ जगह-जगह लगे पोस्टर, 100 FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला
महिलाओं के मैच में भारतीय टीम शुरू में पिछड़ गई थी लेकिन रवीना, करुणा मिंज और भाव्या के गोल से उसने शानदार वापसी की।
पुरुषों के मैच में भारतीय टीम ने शुरू से दबदबा बनाए रखा। भारत की तरफ से आशु मौर्य ने पहला गोल किया। उसके बाद अजीत यादव ने हैट्रिक बनाई जबकि रोहित इरेंगबाम सिंह ने दो गोल तथा सृजन यादव और राहुल राजभर ने एक एक गोल किया।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा