Site icon Hindi Dynamite News

मौजूदा दशक के अंत तक भारत की ऊर्जा जरूरतें दोगुनी हो जाएंगी: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने शनिवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि में अभूतपूर्व तेजी के साथ देश की ऊर्जा जरूरतें मौजूदा दशक के अंत तक दोगुनी हो जाएंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मौजूदा दशक के अंत तक भारत की ऊर्जा जरूरतें दोगुनी हो जाएंगी: मुकेश अंबानी

गांधीनगर: रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने शनिवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि में अभूतपूर्व तेजी के साथ देश की ऊर्जा जरूरतें मौजूदा दशक के अंत तक दोगुनी हो जाएंगी।

गौरतलब है कि भारत वर्तमान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंबानी ने पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय (पीडीईयू) के दीक्षांत समारोह में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2047 तक मौजूदा 3,500 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 40,000 अरब अमेरिकी डॉलर की हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ''इस वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए देश को भारी मात्रा में ऊर्जा की जरूरत होगी – स्वच्छ, हरित ऊर्जा जो मानव प्रगति के लिए प्रकृति मां का गला नहीं घोटेगी।'' उन्होंने कहा, '' वास्तव में इस दशक के अंत तक भारत की ऊर्जा जरूरत दोगुनी हो जाएगी।''

अंबानी पेट्रोलियम की प्रधानता वाले अपने समूह को स्वच्छ ऊर्जा की ओर मोड़ रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए अरबों डॉलर का निवेश कर रही है।

उन्होंने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत अभूतपूर्व आर्थिक वृद्धि का गवाह बनेगा और स्वच्छ, हरित एवं टिकाऊ भविष्य के सपने को वास्तविकता में बदलना एक कठिन लेकिन महत्वपूर्ण काम है।

अंबानी ने कहा, ''भारत अपने ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक मजबूत ऊर्जा बुनियादी ढांचा तैयार करने को लेकर प्रयास कर रहा है, ऐसे में उसे तीन महत्वपूर्ण सवालों का सामना करना पड़ेगा: पहला, यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि भारत में प्रत्येक नागरिक और हर आर्थिक गतिविधि के लिए पर्याप्त, सबसे किफायती ऊर्जा हो? दूसरा, ऊर्जा को कैसे तेजी से जीवाश्म ईंधन (कोयला) आधारित ऊर्जा से स्वच्छ और हरित ऊर्जा में बदला जाए? तीसरा, देश एक अस्थिर बाहरी वातावरण से अपनी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की बढ़ती जरूरतों को कैसे जोखिम से मुक्त रख सकता है?''

उन्होंने इस संबंध में समाधान खोजने के लिए युवाओं से उम्मीद जताई और कहा कि वे एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए महत्वपूर्ण ऊर्जा समाधान तैयार करेंगे।

अंबानी ने छात्रों से कहा कि वे निडर रहें तथा अपनी क्षमताओं और कौशल पर भरोसा कभी न खोएं।

Exit mobile version