Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में स्कूल में खेल के दौरान गेंद लगने पर छात्रों की पिटाई, आरोपी शिक्षिका को मिला ये सबक

डीएन ब्यूरो

जब छात्र गेंद से खेल रहे थे, तभी गेंद शिक्षिका पूर्णिमा रस्तोगी को लग गई, जिसके बाद शिक्षिका ने छात्रों को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने गेंद लगने के बाद नौ छात्रों की कथित तौर पर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार को जिले के शहर थाना क्षेत्र के सरकारी जूनियर हाईस्कूल की है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जब छात्र गेंद से खेल रहे थे, तभी गेंद शिक्षिका पूर्णिमा रस्तोगी को लग गई, जिसके बाद शिक्षिका ने छात्रों को डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि इसके चलते कई छात्र बेहोश हो गये।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्र हैं। छात्रों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

मीणा ने बताया कि घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने शिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।

मौलिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए रस्तोगी को निलंबित कर दिया है ।

सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी एसके मौर्य और सपना रावत की दो सदस्यीय जांच समिति बनाई गई, जो मामले पर रिपोर्ट देगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार