भारत में विदेशियों ने किया खूब निवेश, वित्त वर्ष 2017-18 में FDI में इतने फीसदी की हुई बढ़ोतरी

डीएन ब्यूरो

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के वित्त वर्ष 2017-2018 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में इतने फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भारत के वित्त वर्ष 2017-2018 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 18 फीसदी बढ़ गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बताया कि वित्त वर्ष में विदेशी निवेश 18 फीसदी बढ़कर 28.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आंकड़ो के अनुसार 2017-18 के वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा निवेश मॉरीशस से आया है।

 


भारत में सबसे ज्यादा 19.7 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मॉरीशस से हुआ है। इसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और जापान से विदेशी निवेश आया है। वहीं भारतीय कंपनियों ने भी विदेश में खूब निवेश किया। जिसमें सबसे ज्यादा 17.5 फीसदी सिंगापुर में निवेश किया गया। इसके बाद नीदरलैंड, मॉरीशस और अमेरिका का स्थान है।

आरबीआई द्वारा जारी किये आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में भारतीय प्रत्यक्ष निवेश कंपनियों की परिसंपत्तियों और विदेशी देनदारियों की गणना 4,33,300 करोड़ रुपये बढ़कर 28,24,600 रुपये पर पहुंच गई है। इन आंकड़ों में पिछले निवेशों का नया मूल्यांकन भी शामिल है।
 










संबंधित समाचार