Crime in UP: बलिया में शादी का झांसा देकर युवती से छह साल तक रेप करता रहा हैवान, पोल खुलने पर ऐसे हुआ गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बलिया जिला निवासी एक महिला को शादी का झांसा देकर करीब छह साल तक उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लड़की से रेप का आरोप गिरफ्तार (फाइल फोटो)
लड़की से रेप का आरोप गिरफ्तार (फाइल फोटो)


बलिया: यूपी के बलिया जिला निवासी एक महिला को शादी का झांसा देकर करीब छह साल तक उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय महिला ने उभांव थाना क्षेत्र के जमूआंव गांव के रहने वाले बृजेश यादव (27) पर शादी का झांसा देकर 2017 से अभी तक उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि महिला ने जब यादव पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने उसे मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी बिंद कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर गत 16 मई को बृजेश यादव के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।










संबंधित समाचार