बिना झंझट के Wi-Fi पासवर्ड शेयर करने का आसान तरीका, अब नहीं रखना पड़ेगा याद
अगर आपको भी Wi-Fi का पासवर्ड शेयर करने में परेशानी आती है, तो जानिए कि कैसे बिना पासवर्ड याद रखे भी आप इसे कैसे शेयर कर सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: जब भी कोई हम से वाई-फाई का पासवर्ड मांगता है, तो हम उसे 2 मिनट का समय मांग कर फोन की सेटिंग में जाकर पासवर्ड ढूंढने लग जाते हैं। अक्सर लोगों को घर या ऑफिस में लगा वाई-फाई का पासवर्ड याद नहीं रहता है, क्योंकि इसे याद रखना इतना जरूरी नहीं होता। हालांकि, हम इसे पब्लिकिली भी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह सुरक्षा के लिए हानिकारक है। ऐसे में हम क्या कर सकते हैं कि बिना पासवर्ड याद रखे भी वाई-फाई पासवार्ड शेयर भी करें दे और सुरक्षा भी बनी रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ में आज हम आपको वाई-फाई पासवर्ड शेयर करने के कुछ आसान तरीके बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएंगे। इसमें आपको आईफोन और एंड्रॉयड दोनों स्मार्टफोन में कैसे काम करना है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।
एंड्रॉयड फोन में वाई-फाई शेयर करने का तरीका
यह भी पढ़ें |
Google Messages में आया नया फीचर्स, ग्रुप चैट समेत जानिये ये नई बातें
पहला तरीका- अपने फोन में वाई-फाई वाला सेक्शन ओपन करें और इसके बाद वाई-फाई को ऑन कर दें। जब वाई-फाई कनेक्ट हो जाए तो उस डिवाइस के राइट साइड में आपको (i) बटन देखने को मिलेगा। इस बटन पर क्लिक करें और क्लिक करने के बाद आपके सामने वाई-फाई का नाम वाला पेज ओपन हो जाएगा। इसी पेज में आपको नाम के नीचे शेयर वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिस पर आपको टैप करना है। टैप करने के बाद आपको फोन का पासवार्ड डालने को कहेगा, जिसके बाद आपके सामने वाई-फाई का पासवार्ड खुल जाएगा। इसके जरिए आप अपना वाई-फाई पासवर्ड किसी के साथ भई शेयर कर सकते हैं।
दूसरा तरीका- दूसरा तरीका क्यूआर कोड है जो सबसे आसान है। जब आपको वाई-फाई पासवर्ड देखने को मिलेगा, तो उसके साथ आपको एक क्यूआर कोड भी नज़र आएगा। इस क्यूआर कोड के जरिए आप किसी के फोन में भी वाई-फाई कनेक्ट करावा सकते हैं। बस आपको सामने वाले के फोन में वाई-फाई वाला पेज ओपन करना है। इसके बाद राइट साइड के टॉप पर स्कैन करने का ऑप्शन आएगा, उसपर क्लिक करें और अपने फोन के क्यूआर कोड को स्कैन करें। इस तरीके से वाई-फाई दो मिनट में कनेक्ट हो जाएगा।
आईफोन में कैसे करें वाई-फाई कनेक्ट ?
यह भी पढ़ें |
AI Revolution: अवसर या आशंका? जानिए AI के बढ़ते उपयोग से किताबों की दुनिया पर क्या होगा असर
अगर आपके पास आईफोन है तो आप ऐसे में अपने फोन की सेटिंग में जाएं और वाई-फाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद (i) पर क्ल्कि करें पासवार्ड पर क्लिक करके फोन पासवार्ड डालें। यह सब करने के बाद आपको वाई-फाई का पासवार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। आईफोन का मैनुअल तरीका एकदम एंड्रॉयड की तरह ही है।