Housing Project: एनसीआर में करोड़ों रुपये की लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी ये कंपनी, जानिये पूरी योजना

डीएन ब्यूरो

रियल एस्टेट कंपनी अडोर ग्रुप ने हरियाणा सरकार से फरीदाबाद में 124 करोड़ रुपये में 5.5 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी यहां 600 करोड़ रुपये की लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अडोर ग्रुप
अडोर ग्रुप


 

नयी दिल्ली: रियल एस्टेट कंपनी अडोर ग्रुप ने हरियाणा सरकार से फरीदाबाद में 124 करोड़ रुपये में 5.5 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी यहां 600 करोड़ रुपये की लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी।

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने ‘124 करोड़ रुपये में फरीदाबाद के सेक्टर-76 में हरियाणा सरकार से 5.5 एकड़ भूखंड खरीदा है।’

बयान के अनुसार, कंपनी यहां 200 महंगे मकानों की परियोजना विकसित करेगी, जिनका बिक्री मूल्य 600 करोड़ रुपये आंका जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

यह परियोजना इस साल दिवाली में शुरू की जाएगी और इसके चार साल में पूरा होने की संभावना है।

अडोर ग्रुप के संस्थापक और निदेशक जितेश गुप्ता ने कहा, “नई परियोजना के साथ हमारा मुख्य रूप से ध्यान उच्च मध्यम आय और प्रीमियम वर्ग पर होगा।”










संबंधित समाचार