राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 4 की मौत एक अन्य घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रेलर ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर सवार पांच लोग सड़क पर गिर गए और ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

राजस्थान  में भीषण सड़क हादसा (फाइल)
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा (फाइल)


जयपुर: राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रेलर ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर सवार पांच लोग सड़क पर गिर गए और ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि नेतरा गांव के पास तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुए ट्रेलर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार राणाराम, हीराराम, भरत, ट्रैक्टर चालक सवाराम की ट्रैलर पहियों के नीचे आने से मौत हो गई जबकि भीमाराम घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | राजस्थान में तीन सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिये सुमेरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये रखवाया गया है।

भाटी ने बताया कि ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, जानिए कितने लोगों की गई जान










संबंधित समाचार