Site icon Hindi Dynamite News

Honor Killing In Baghpat: बागपत में प्रेमी युगल की हत्या, जानिए क्या था मामला

यूपी के बागपत में आनर किलिंग का एक खौफनाक मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Honor Killing In Baghpat: बागपत में प्रेमी युगल की हत्या, जानिए क्या था मामला

बागपत: यूपी के बागपत में रविवार को एक आनर किलिंग का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में देखने पर दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद लड़की के पिता पुष्पेंद्र को छोड़कर अन्य आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती व युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। 

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के घर आसपास के ही थे।

रविवार को युवती के परिजन गन्ने की छिलाई करने चले गए। युवक के परिजन भी खेत में थे। इसी दौरान युवक मौका पाकर लड़की के घर पहुंच गया। किसी ने इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को दे दी। इस दौरान लड़की के परिजन खेत से घर पहुंचे और एक कमरे में दोनों को पकड़ लिया। उन्होंने पिटाई के बाद दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि लड़की कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रही थी, जबकि युवक बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Exit mobile version