Bureaucracy: गृह मंत्रालय ने 4 आईएएस अधिकारियों को तुरंत बुलाया दिल्ली, जानिये कारण

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चारि आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव के साथ दिल्ली बुलाया है। जानिये, क्या है कारण

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को देश के चार आईएएस अफसरों को तत्काल प्रभाव के साथ दिल्ली ट्रांसफर करने के आदेश दिये हैं। ये ट्रांसफर देश की राजधानी दिल्ली में बढते कोरोना के मामलों और उन पर नियंत्रण पाने के मद्देनजर किये गये है।

गृह मंत्रालय ने जिन एआएएस अफसरों के ट्रांसफर के आदेश दिये हैं, उनमें अवनीश कुमार और मोनिका प्रियदर्शिनी को अंडमान एवं निकोबार से बुलाया गया है। जबकि गौरव सिंह राजावत तथा विक्रम सिंह मलिक को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली आने वाले ये अधिकारी देश की राजधानी में कोरोना की बेकाबू स्थिति से निपटने में रणनीति बनाने के साथ ही मदद करेंगे। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक गृह मंत्री ने साथ ही केंद्र में तैनात तो सीनियर आईएएस अधिकारियों एससीएल दास और एसएस यादव को दिल्ली सरकार के साथ जुड़े रहने का भी आदेश दिया है।










संबंधित समाचार