विश्व कप के पहले चरण में नहीं खेल सकेंगे हेड, लाबुशेन के लिये रास्ते खुले
बायें हाथ में फ्रेक्चर के कारण आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत में विश्व कप के पहले चरण में नहीं खेल सकेंगे जबकि टूर्नामेंट के बाकी हिस्से में भी उनका खेलना संदिग्ध है जिससे फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन के लिये रास्ते खुल गए हैं । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जोहानिसबर्ग: बायें हाथ में फ्रेक्चर के कारण आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत में विश्व कप के पहले चरण में नहीं खेल सकेंगे जबकि टूर्नामेंट के बाकी हिस्से में भी उनका खेलना संदिग्ध है जिससे फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन के लिये रास्ते खुल गए हैं ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हेड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान तेज गेंदबाज गेराल्ड कोत्जी की गेंद बायें दस्ताने पर लगी थी ।
मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि हेड भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे । उन्हें आपरेशन की जरूरत नहीं है लेकिन विश्व कप टीम में उन्हें शामिल करने के जोखिम पर आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को विचार करना होगा ।
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup: अब तक विश्व कप में उमड़े दस लाख लोग,बन सकता है नया रिकॉर्ड
मैकडोनाल्ड ने कहा ,‘‘ अच्छी बात यह है कि उसे सर्जरी की जरूरत नहीं है । वह कुछ समय के लिये बाहर रहेगा और पहले चरण में नहीं खेल सकेंगे । हमें अंतिम 15 पर फैसला लेना है लेकिन मैं समय सीमा नहीं बता सकता ।’’
विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को होना है ।
हेड की चोट से लाबुशेन के रास्ते खुले हैं और आस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम में नहीं है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से उन्होने ध्यान खींचा है ।
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कही ये बड़ी बात
टीम में बदलाव 28 सितंबर तक किये जा सकते हैं । उसके बाद किसी बदलाव के लिये आईसीसी की अनुमति लेनी होगी ।