Road Accident: इंदौर में दो बसों में आमने-सामने की टक्कर, 42 यात्री घायल, छह की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में गाड़ी आगे निकालने की होड़ में दो यात्री बसों की भीषण भिड़ंत हो गई और इस हादसे में दोनों बसों के कुल 42 यात्री घायल हो गए। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त


इंदौर: मध्यप्रदेश में इंदौर-खंडवा मार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी दो बसों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का महू के हॉस्पिटल में और गंभीर रूप से घायल लोगों का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जानकारी के मुताबिक गाड़ी आगे निकालने की होड़ में ये हादसा हुए। यह हादसा तब दुआ, जब सिमरोल थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में विपरीत दिशाओं से आ रहीं दो यात्री बसें एक-दूसरे से भिड़ गईं। भिड़ंत के बाद घायलों की रोने और चीखने की आवाज सुनाई दे रही थीं। 

जानकारी के अनुसार बाईग्राम के पास मोड़ पर आर्य ट्रेवल्स की बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। जबकि यादव ट्रेवल्स की बस इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। आर्य ट्रेवल्स की बस ने मोड़ पर ओवरटेक किया और दोनों बसों की आमने सामने तेज भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बस के आगे के हिस्से पूरी तरह से टूट गए। बस में सवार 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को तुरंत 108 की मदद से कुछ को इलाज के लिए पास के महू के हॉस्पिटल भेजा। वहीं अधिक घायलों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया। वहां घायलों का इलाज चल रहा है।










संबंधित समाचार