सराहनीय पहल: राखी बेचने के साथ लोगों को कोरोना से बचना भी सिखा रहे गुजरात के व्यापारी

डीएन ब्यूरो

गुजरात के राखी निर्माताओं और व्यापारियों ने रक्षाबंधन पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने की सीख देने के लिये एक अनूठी पहल शुरू की है। पढिये, पूरी खबर

कोविड-19 के खिलाफ राखियों पर लिखे संदेश
कोविड-19 के खिलाफ राखियों पर लिखे संदेश


नई दिल्ली: रक्षाबंधन पर कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिये गुजरात के व्यापारियों ने एक खास और सराहनीय पहल शुरू की है। इन व्यापारियों द्वारा ऐसी राखियां तैयार की गयी हैं, जिनकी पैकेजिंग पर कोविड-19 के खिलाफ कई तरह के संदेश लिखे गये हैं। व्यापारियों की मंशा है कि लोग रक्षाबंधन पर भी कोरोना से बचाव के लिये इन संदेशों का पालन करें।

अहमदाबाद के व्यापारियों द्वारा कोरोना के ध्यान में रखते हुए इस बार राखियों की विशेष पैकेजिंग की गयी है। इन पर कोरोना के बचाव के लिये इस्तेमाल होने वाले संदेशों को बड़े खूबसूरत तरीके से लिखा गया है। 

यह भी पढ़ें | COVID-19 Outspread: जानें किन तीन राज्यों में हुई कोरोना से 70 फीसदी मौतें

त्योहार के साथ कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरुकता लाने के उद्देश्य से की गयी राखियों की पैकेंजिंग को आम लोगों द्वारा भी खूब सराहा जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में राखी मेकर और ट्रेडर इकबाल का कहना है कि कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिये अपनाये जाने वाले जरूरी मानदंड़ों को राखी की पैकेजिंग पर उकेरा गया है, जिसका उद्देश्य लोगों में जागरुकता फैलाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना है। 
 

यह भी पढ़ें | Corona Outbreak: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले आए सामने..










संबंधित समाचार