CISF, BSF और CRPF में नौकरी का शानदार मौका, 40 हजार पदों पर भर्ती

डीएन ब्यूरो

कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कॉन्स्टेबल के 39 हजार 481 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसकी लिखित परीक्षा जनवरी व फरवरी में होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


पटना: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को जीडी कॉन्स्टेबल (Constable) के 39 हजार 481 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर विस्तृत जानकारी अपलोड है। ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर तथा परीक्षा शुल्क 15 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार के लिए लिंक पांच से सात नवंबर तक उपलब्ध होगा। परीक्षा (Exam) का आयोजन जनवरी व फरवरी, 2025 में किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसमें बीएसएफ (BSF) के लिए 15 हजार 654, सीआइएसएफ (CRPF) के लिए सात हजार 145, सीआरपीएफ (CRPF) के लिए 11 हजार 541, एसएसबी (SSB) के लिए 819, आइटीबीपी (ITBP) के लिए तीन हजार 17, असम राइफल्स के लिए एक हजार 248, एसएसएफ (SSF) के लिए 35 तथा एनसीबी (NBC) के लिए 22 पद चिह्नित किए गए हैं।

39 हजार 481 पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 15 हजार 94, एससी के लिए पांच हजार 254, एसटी के लिए चार हजार 21, ओबीसी के लिए सात हजार 747 व ईडब्ल्यूएस के लिए तीन हजार 496 पद आरक्षित हैं। वहीं, सामान्य श्रेणी महिला के लिए एक हजार 688, ईडब्ल्यूएस के लिए 355, ओबीसी के लिए 829, एसटी के लिए 433 तथा एससी महिला के लिए 564 पद चिह्नित हैं।

एससी-एसटी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष व ओबीसी के लिए तीन वर्ष की छूट है। एनसीसी सी सर्टिफिकेट पर पांच प्रतिशत, बी पर तीन तथा ए पर दो प्रतिशत बोनस अंक मिलेगा। परीक्षा के लिए बिहार में भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया व आरा में सेंटर बनाए जाएंगे।

60 मिनट में देने होंगे 80 प्रश्नों का जवाब

आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार 60 मिनट में 80 प्रश्नों का जवाब सबमिट करना होगा। सही जवाब के लिए दो-दो अंक दिए जाएंगे। गलत जवाब निगेटिव मार्किंग का प्रविधान होगा।

बुद्धिमता व रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित व अंग्रेजी या हिंदी से संबंधित 20-20 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्प वाले वस्तुनिष्ठ होंगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी व हिंदी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी।










संबंधित समाचार