दिल्ली पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार शुरू ये नई योजना, जानिये इसके बारे में

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर अपनी राय से लोगों को प्रभावित करने वाले ‘इन्फ्लुएंसर्स’ को शामिल करने, पर्यटन विभाग की वेबसाइट को अद्यतन करने और पुरातत्व विभाग एवं कैब सेवा प्रदाता कंपनियों को शामिल करने जैसी कई पहलों की शुरुआत की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर अपनी राय से लोगों को प्रभावित करने वाले ‘इन्फ्लुएंसर्स’ को शामिल करने, पर्यटन विभाग की वेबसाइट को अद्यतन करने और पुरातत्व विभाग एवं कैब सेवा प्रदाता कंपनियों को शामिल करने जैसी कई पहलों की शुरुआत की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पर्यटन विभाग ने होटलों में समूची दिल्ली के पर्यटन स्थलों का उल्लेख करने वाली अपनी पत्रिकाएं भी रखवाई हैं और विभाग बुकलेट छपवाने की प्रक्रिया में है।

अधिकारी ने बताया कि सरकार ने विदेशियों में लोकप्रिय कैब सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ मिलकर काम करने और उन कैब में बुकलेट रखवाने का फैसला किया है।

विभाग ने कनॉट प्लेस में ‘कॉफी होम’ को लोगों के अनुकूल बनाने के लिए इसे नया रूप देने का भी फैसला किया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित कॉफी होम को नया रूप देने की योजना बना रहे हैं। यह पर्यटकों के बीच मशहूर है। हम इसे विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं और एक डिजिटल स्क्रीन लगाकर इसे बेहतर रूप दे रहे हैं, जहां लोग मेन्यू देख सकें।’’

कॉफी होम दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) द्वारा संचालित है।

सरकार ‘हेरिटेज वॉक’ के बैनर तले ऐतिहासिक स्थलों के पर्यटन को बढ़ावा देने की पेशकश कर रही है। इन्हें बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने इन्फ्लुएंसर्स के लिए वॉक का आयोजन किया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस भ्रमण के अनुभवों के बारे में वीडियो पोस्ट किए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित करना दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने का एक हिस्सा था।’’










संबंधित समाचार