विश्व कप के पहले दिन गूगल के डूडल पर भी चढ़ा क्रिकेट का बुखार
इंग्लैंड में गुरुवार से शुरु हुये क्रिकेट के महाकुंभ ‘आईसीसी विश्वकप’ के मौके पर गुगल ने डुडल बनाकर दुनियाभर में फैले अपने क्रिकेट प्रशंसकों को समर्पित किया। गूगल के डूडल में सबसे पहले गेंदबाज को बॉलिंग एक्शन में दिखाया गया है।
लंदन: वर्ल्ड कप क्रिकेट का खुमार गूगल के सर्च इंजन पर भी छाया हुआ है। साथ ही सर्च इंजन गूगल ने भी माना कि इस बार वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों का जलवा होगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ का जश्न मनाने के लिए गूगल ने खास एनिमेटेड डूडल बनाया है।
Batter be ready, the Cricket World Cup starts today.
Catch up on match dates by saying, ‘Ok Google, show me the cricket World Cup schedule’ ?#GoogleDoodle
➡️ https://t.co/qQdm6PwIQo pic.twitter.com/zQMS7lKu1zयह भी पढ़ें | इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में आज होगा महामुकाबला
— Google India (@GoogleIndia) May 30, 2019
ज्ञात हो कि इंग्लैंड में गुरुवार से क्रिकेट का महाकुंभ आईसीसी विश्व कप शुरू हो गया है। गुगल ने डुडल बनाकर इसे दुनियाभर में फैले क्रिकेट प्रशंसकों को समर्पित किया है। डुडल में 'ओ' अक्षर को क्रिकेट की बॉल के जैसा दिखाया गया है। जबकि 'एल' अक्षर को विकेट के तौर पर दिखाया गया है।
इस डूडल में गूगल ओपन करने पर तो यह सामान्य नजर आता है, लेकिन जैसे ही आप सर्च करते हैं तो डूडल का बैकग्राउंट ब्लैक हो जाता है और एक गेंदबाज गेंद फेंकता, बल्लेबाज गेंद को मारता है और एक फील्डर उसे कैच करता हुआ नजर आता है।
यह भी पढ़ें |
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में होगा महामुकाबला