विश्‍व कप के पहले दिन गूगल के डूडल पर भी चढ़ा क्रिकेट का बुखार

डीएन ब्यूरो

इंग्लैंड में गुरुवार से शुरु हुये क्रिकेट के महाकुंभ ‘आईसीसी विश्वकप’ के मौके पर गुगल ने डुडल बनाकर दुनियाभर में फैले अपने क्रिकेट प्रशंसकों को समर्पित किया। गूगल के डूडल में सबसे पहले गेंदबाज को बॉलिंग एक्‍शन में दिखाया गया है।

गुगल डुडल
गुगल डुडल


लंदन: वर्ल्‍ड कप क्रिकेट का खुमार गूगल के सर्च इंजन पर भी छाया हुआ है। साथ ही सर्च इंजन गूगल ने भी माना कि इस बार वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों का जलवा होगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ का जश्न मनाने के लिए गूगल ने खास एनिमेटेड डूडल बनाया है।

ज्ञात हो कि इंग्लैंड में गुरुवार से क्रिकेट का महाकुंभ आईसीसी विश्व कप शुरू हो गया है। गुगल ने डुडल बनाकर इसे दुनियाभर में फैले क्रिकेट प्रशंसकों को समर्पित किया है। डुडल में 'ओ' अक्षर को क्रिकेट की बॉल के जैसा दिखाया गया है। जबकि 'एल' अक्षर को विकेट के तौर पर दिखाया गया है।

 इस डूडल में गूगल ओपन करने पर तो यह सामान्य नजर आता है, लेकिन जैसे ही आप सर्च करते हैं तो डूडल का बैकग्राउंट ब्लैक हो जाता है और एक गेंदबाज गेंद फेंकता, बल्लेबाज गेंद को मारता है और एक फील्डर उसे कैच करता हुआ नजर आता है।

यह भी पढ़ें | इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में होगा महामुकाबला










संबंधित समाचार