सोना 380 रुपये मजबूत, चांदी 100 रुपये चढ़ी

डीएन ब्यूरो

मजबूत वैश्विक संकेतों के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 380 रुपये चढ़कर 62,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोना 380 रुपये मजबूत, चांदी 100 रुपये चढ़ी
सोना 380 रुपये मजबूत, चांदी 100 रुपये चढ़ी


नयी दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 380 रुपये चढ़कर 62,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

चांदी भी 100 रुपये की बढ़त के साथ 76,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

वैश्विक बाजारों में दोनों धातुएं मजबूत रही। जहां सोना 1,992 डॉलर प्रति औंस, वहीं चांदी 23.66 डॉलर प्रति औंस हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर सूचकांक और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के कारण फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने की संभावना कम होने के मद्देनजर सोने की कीमत में तेजी रही।

गांधी ने कहा कि कारोबारियों को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे का इंतजार है। आज जारी होने वाले ब्योरे से नीतिगत दर को लेकर संकेत का पता चलेगा।










संबंधित समाचार