Bullion Market: आज सोने के दाम में नहीं हुआ बदलाव, चांदी के भाव में भी बदलाव नहीं , जानें नए रेट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आज सोने के दाम में नहीं हुआ बदलाव
आज सोने के दाम में नहीं हुआ बदलाव


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर। 

चांदी की कीमत भी 74,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने का कारोबार सपाट रहा, दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहीं।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,922 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी की कीमत 23.12 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

गांधी ने कहा कि सोना सीमित दायरे में अटका हुआ है क्योंकि व्यापारी सप्ताह के मध्य में अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर दृष्टिकोण के बारे में संकेत देने में मदद करेंगे।










संबंधित समाचार