Gold Silver Price Today: सोने में 100 रुपये की गिरावट, चांदी अपरिवर्तित

डीएन ब्यूरो

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोने में 100 रुपये की गिरावट, चांदी अपरिवर्तित
सोने में 100 रुपये की गिरावट, चांदी अपरिवर्तित


नयी दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 76,900 रुपये प्रति किलो पर अपरिवर्तित बनी रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को सोने में गिरावट जारी रही। विदेशी बाजारों में नरमी के रुझान के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 100 रुपये की गिरावट के साथ 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पर रही।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मामूली गिरावट के साथ 2,040 डॉलर प्रति औंस और चांदी नुकसान के साथ 23.03 डॉलर प्रति औंस रही।

गांधी ने कहा कि उम्मीद से बेहतर अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की रणनीति पर अनिश्चितता के कारण डॉलर और अमेरिकी बांड प्रतिफल बढ़ने से सोने की कीमतें दबाव में रही।










संबंधित समाचार