Gold and Silver Rate Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्या रहे भाव

डीएन ब्यूरो

कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Gold and Silver Rate Today
Gold and Silver Rate Today


नयी दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें | Gold Silver Price Today: सोने में दर्ज हुई250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 650रुपए लुढ़की,जानिए आज के ताज़ा भाव

चांदी की कीमत भी 1,500 रुपये लुढ़ककर 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने में गिरावट आई, विदेशी बाजारों में मंदी के कारोबार के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 150 रुपये की गिरावट के साथ 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं।’’

यह भी पढ़ें | Gold Rate Today: सोने में 100 रुपये की गिरावट, चांदी 700 रुपये लुढ़की, जानिए आज के लेटेस्ट रेट्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,936 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी की कीमत घटकर 23.60 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘श्रम दिवस की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाजार बंद थे और निवेशक इस महीने फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य पर अधिक संकेतकों का इंतजार कर रहे थे, जिससे सोने की कीमत स्थिर रही।’’










संबंधित समाचार