अमेरिका ने देर रात बगदाद में दागी मिसाइलें, आठ लोगों की मौत
अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक किया गया है। यह दावा इराकी मिलिशिया ने किया है। इस स्ट्राइक में अभी तक आठ लोगों के मरने की खबर आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
बगदादः इराक के बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को अमेरिका ने एयर स्ट्राइक किया है। इराकी मिलिशिया ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिकी दूतावास के जनसंपर्क के प्रभारी वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद जाबरी ने कहा कि बगदाद हवाई अड्डे पर किये गये हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड्स फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सोलेमानी और इराकी विद्रोहियों के चार सदस्य और ‘दो मेहमान ’ मारे गए है।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका: कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से अमेरिका को है वास्तविक खतरा
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी सशस्त्र बलों ने बगदाद में शुक्रवार को ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निर्देश पर हमले किये गए थे।
Gen. Qassim Soleimani, head of Iran's elite Quds force, has been killed in an airstrike at Baghdad's airport. Strike also killed Abu Mahdi al-Muhandis, deputy commander of militias known as Popular Mobilization Forces. PMF blamed United States for the airstrike: Associated Press
यह भी पढ़ें | डोनाल्ड ट्रंप ने आबे से कहा: अमेरिका जापान की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध
— ANI (@ANI) January 3, 2020
पेंटागन ने कहा, “अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति के निर्देश पर ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुर्द्स बल के प्रमुख कासिम सुलेमानी की हत्या करके विदेश में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए निर्णायक रक्षात्मक कार्रवाई की है।