Crime News: पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए फर्जीवाड़ा, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी स्टोरी

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने विभाग की शारीरिक तथा लिखित परीक्षा दी और उन्हें तैनाती से पहले सत्यापन के वास्ते दस्तावेज जमा करने के लिए बुलाया गया।

काशीमीरा थाने के प्रभारी के अनुसार, सत्यापन के दौरान पांचों द्वारा पुलिस बल में प्रवेश पाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र देने की बात सामने आई।

उन्होंने बताया कि पांचों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 468 (जालसाजी) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस, दस्तावेज कैसे बनाए गए यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि ऐसे मामलों में शामिल गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।










संबंधित समाचार