वन घोटाला: ईडी ने पंजाब के पूर्व मंत्री के यहां छापेमारी की

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को पंजाब में राज्य के पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत तथा कुछ ठेकेदारों के परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वन घोटाला
वन घोटाला


चंडीगढ़:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को पंजाब में राज्य के पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत तथा कुछ ठेकेदारों के परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत राज्य में लगभग 14 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में 63 वर्षीय वन ठेकेदार धर्मसोत और कुछ अन्य के परिसर पर तलाशी ली जा रही है।

पांच बार के विधायक को इस साल की शुरुआत में पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार किया था।

 










संबंधित समाचार