इंदौर में प्रधानमंत्री के रोड शो, भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के गवाह बने विदेशी राजनयिक

डीएन ब्यूरो

विदेशी राजनयिकों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इंदौर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो का गवाह बना। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रोड शो करते हुए पीएम मोदी
रोड शो करते हुए पीएम मोदी


इंदौर: विदेशी राजनयिकों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इंदौर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो का गवाह बना। इस प्रतिनिधिमंडल ने सत्तारूढ़ दल के चुनाव प्रचार अभियान का प्रत्यक्ष अनुभव हासिल किया। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पदाधिकारी ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में द्वितीय सचिव माइकल रीस, तंजानिया उच्चायोग में मंत्री (कॉन्सुलर अफेयर्स) बाजिल एम. ल्याकिनाना और जापानी दूतावास में द्वितीय सचिव मायुमी त्सुबाकिमोतो ने विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के प्रचार अभियान को समझा।

जापानी राजनयिक मायुमी त्सुबाकिमोतो ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘हमने मंगलवार शाम इंदौर में प्रधानमंत्री का रोड शो देखा। हमने स्थानीय नेताओं से मिलकर यह भी जाना कि चुनाव प्रचार अभियान के तहत भाजपा किस तरह लोगों के बीच पहुंच रही है।’’

मायुमी के मुताबिक, उन्होंने देखा कि भारत में चुनाव किसी त्योहार की तरह हैं जिनका लोग जश्न मनाते हैं।

भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, डेनमार्क और सिंगापुर के राजनयिक मिशनों के प्रतिनिधियों वाले इसी तरह के प्रतिनिधिमंडल ने क्रमशः नवंबर और दिसंबर 2022 में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के चुनाव अभियान का जायजा लेने के लिए दोनों राज्यों का दौरा किया था।

यह कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा 2021 में पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर शुरू की गई 'भाजपा को जानो' पहल का हिस्सा है।










संबंधित समाचार