Football World Cup-2022: फुटबॉल विश्व कप का आगाज आज से कतर में, जानिये सबसे बड़े टूर्नामेंट से जुड़ी खास बातें

डीएन ब्यूरो

फुटबॉल विश्वकप (FIFA Football World Cup-2022) के रूप में कतर में आज से विश्व का सबसे बड़ा खेल टुर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये विश्व के इस सबसे बड़े टुर्नामेंट से जुड़ी खास बातें

फुटबॉल विश्व कप का आगाज आज से कतर में
फुटबॉल विश्व कप का आगाज आज से कतर में


नई दिल्ली: फुटबॉल विश्वकप (FIFA Football World Cup-2022) के रूप में कतर में आज से विश्व का सबसे बड़ा खेल टुर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। फुटबॉल विश्पकर के रूप में 32 देशों के बीच आज शाम से दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेला जायेगा, जो अगले 29 दिनों तक चलता रहेगा। भारत भले इसमें हिस्सा न ले रहा हो लेकिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज शाम को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच पहला उद्घाटन मैच खेला जायेगा। 

फुटबॉल विश्वकप-2022 इतिहास का सबसे महंगा वर्ल्ड कप है। इस बार विश्व कप का खर्चा 229 बिलियन डालर यानी भारतीय 17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा है।

इस बार दुनिया भर की नजरें विश्व के दो दिग्गज खिलाड़ियो पर टिकी हुई है। फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के लिये ये विश्वकप बेहद खास है। दोनों खिलाड़ियों के लिये यह अंतिम विश्व कप है। दोनों ही अब तक अपने देशों को विश्व कप नहीं दिला पाये हैं।

लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना 22 नवंबर को सउदी अरब के खिलाफ अपना मैच खेलेगी जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल का पहला सामना 24 नवंबर को घाना से होगा। मेसी और रोनाल्डो पहले ही कह चुके हैं कि यह उनके फुटबॉल करियर का आखिरी विश्व कप होगा। ऐसे में दोनों खिलाड़ी इसे यादगार बनाने और अपने-अपने देशों को विश्व कप जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। विश्वकप जीतना दोनों महान खिलाड़ियों की सबसे बड़ी चुनौती है।

2010 में 2022 का फीफा विश्व कप कतर में आयोजित करने की घोषणा हुई थी। इन 12 सालों में कतर को 8 स्टेडियम, मेहमानों के रुकने के लिए होटल, नई रेल लाइन बिछाने और एयरपोर्ट का विस्तार और तमाम तरह की सुविधाओं को स्थापित करना था।

लियोनल मेसी की अर्जेंटीना को ग्रुप-सी में और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम को सबसे आखिरी ग्रुप-एच में रखा गया है। मेजबान कतर ग्रुप-ए में है। सबसे ज्यादा पांच बार विश्व कप जीतने वाली टीम ब्राजील को ग्रुप-जी में क्रोएशिया, मोरक्को और कनाडा के साथ रखा गया है। ग्रुप-बी में मौजूद इंग्लैंड की टीम अपने पहले मैच में ईरान से भिड़ेगी। 1982 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि इंग्लैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप में किसी एशियन टीम से भिड़ेगी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को कतर की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए और इसके दौरान वह फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं, जहां वे फीफा वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।










संबंधित समाचार