इराक में घुसने का प्रयास कर रहे इस्‍लामिक स्‍टेट के पांच आतंकवादी ढेर

डीएन ब्यूरो

सीरिया से इराक में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादियों को सुरक्षा बलाें ने मार गिराया है। सीरिया से सफाए के बाद दूसरे देशों में अपने पैर जमाने के लिए अब आईएस लगातार कोशिश कर रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्‍यूज़ की खास रिपोर्ट..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


दमिश्क: सीरिया से इराक में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादियों को सुरक्षा बलाें ने मार गिराया है। सुरक्षा बल ने रविवार को जारी वक्तव्य में कहा,“अल-जज़ीरा के अभियान मुख्यालय के आठवें डिवीजन के 27 वें ब्रिगेड ने आईएस के पांच आतंकवादियों के एक समूह का सफाया कर दिया जो सीरिया के त्रिपावी के उत्तरी इलाके से देश की सीमा में घुसना चाह रहे थे।” 

यह भी पढ़ें | इराक में दो बम विस्फोटों में एक की मौत, 25 घायल

इराकी बलों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीरिया के साथ सटी सीमा पर लगातार नियंत्रण एवं निगरानी बनाये रखने पर बल दिया है। (वार्ता) 

यह भी पढ़ें | इराक में हवाई हमले में आईएस के तीन आतंकवादी मारे गये










संबंधित समाचार