PGI-Chandigarh: पीजीआई-चंडीगढ़ के नेहरू ब्लॉक में लगी आग, 400 से अधिक मरीज थे भर्ती, जानिये पूरा अपडेट
पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़ के नेहरू ब्लॉक की एक मंजिल पर मंगलवार तड़के आग लग गई, जिसके बाद वहां भर्ती 400 से अधिक मरीजों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़ के नेहरू ब्लॉक की एक मंजिल पर मंगलवार तड़के आग लग गई, जिसके बाद वहां भर्ती 400 से अधिक मरीजों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग पहली मंजिल पर स्थित कंप्यूटर कक्ष के यूपीएस सिस्टम में लगी और इससे निकला धुआं ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गया।
अधिकारियों के मुताबिक, दमकल कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग, आपातकालीन सेवा, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम तुरंत हरकत में आ गई।
यह भी पढ़ें |
पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़ के नेहरू ब्लॉक में आग लगी, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
पीजीआईएमईआर और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सभी मरीजों को तुरंत निकालकर सुरक्षित जगहों और अन्य वॉर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।
पीजीआईएमईआर के चिकित्सा अधीक्षक विपिन कौशल ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘हमने 424 मरीजों को निकाला। हमारे पास नेहरू अस्पताल में एक भवन है, जहां उनमें से कुछ को स्थानांतरित किया गया... चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से पीजीआई में सभी ने एक टीम के रूप में काम किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग के कारण संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। मरम्मत कार्य शुरू किया जा रहा है।’’
अधिकारियों के मुताबिक, धुएं को बाहर निकालने और दम घुटने की किसी भी घटना से बचने के लिए ऊपरी मंजिलों की कुछ खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए।
यह भी पढ़ें |
Karachi Fire: मॉल में लगी भीषण आग; 11 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल, जानिये पूरी घटना
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल के नेहरू ब्लॉक की एक मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हमने आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) और श्वसन आईसीयू को भी खाली करा दिया... हमारे बचाव दल ने पुलिस, अग्निशमन विभाग और पीजीआई के विभागों के साथ समन्वय में काम किया।’’
अधिकारी के अनुसार, आग के पीछे की वजह तत्काल पता नहीं चल सकी है।
नेहरू अस्पताल में कई वॉर्ड, सघन देखभाल इकाइयां, पुरुष और महिला चिकित्सा वॉर्ड, स्त्री रोग वॉर्ड, हिमोटोलॉजी आईसीयू, श्वसन आईसीयू और वृक्क प्रत्यारोपण इकाई मौजूद हैं।