फतेहपुर: तीन गांवों में पुलिस की छापेमारी, 55 लीटर अवैध शराब बरामद, चार गिरफ्तार
फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग गांवों में छापेमारी की।

फतेहपुर: जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग गांवों में छापेमारी की। इस दौरान 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
खागा तहसील क्षेत्र में उपनिरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह और रामपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बरयेपुर, मटिहा और हकीमपुर खन्तवा गांवों में छापा मारा। इस दौरान अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट
चार आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में बरयेपुर के बीरभवन पुत्र बचानीलाल और माया देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार शामिल हैं। वहीं, हकीमपुर खन्तवा से सुमन देवी पत्नी राजू सरोज और मटिहा गांव से लालती देवी पत्नी ननकुल को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
आबकारी अधिनियम के तहत केस
पुलिस ने मौके से 40 किलो लहन, भट्टी और अन्य शराब बनाने के उपकरण बरामद किए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जब्त सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। सभी आरोपियों को पेशेवर शराब कारोबारी बताते हुए उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।