Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: खेत में सिंचाई के दौरान किसान की मौत, परिजनों में मातम

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कोरईया गांव में ठंड के कारण एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: खेत में सिंचाई के दौरान किसान की मौत, परिजनों में मातम

फतेहपुर(fatehpur) जिले के बिंदकी तहसील के कोरईया गांव में ठंड के कारण एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। खेत में सिंचाई करने गए 50 वर्षीय बड़कू सोनकर की जान कड़ाके की ठंड ने ले ली।  
मृतक बड़कू सोनकर, स्वर्गीय शिवराम सोनकर के पुत्र थे। वह शुक्रवार सवेरे खेत में सिंचाई करने गए थे। जहां अत्यधिक ठंड के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।  

प्रशासन का आश्वासन:
प्रशासन ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। गांव में घटना को लेकर शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ठंड के मद्देनजर गरीब किसानों और मजदूरों के लिए राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।  

ठंड से बढ़ रहा खतरा: 
क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। प्रशासन को खुले में काम करने वाले किसानों और मजदूरों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत है।

Exit mobile version