Crime News: झगड़े में बीच-बचाव कर रहे डेयरी संचालक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने तीन लोगों खिलाफ लिया ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

फरीदाबाद पुलिस ने दो गुटों के बीच हो रहे झगड़े का बीच-बचाव कर रहे डेयरी संचालक की कथित रूप से हत्या करने के आरोप में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


फरीदाबाद: पुलिस ने दो गुटों के बीच हो रहे झगड़े का बीच-बचाव कर रहे डेयरी संचालक की कथित रूप से हत्या करने के आरोप में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शुक्रवार की शाम चावला कालोनी में हुई घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

मरने वाले सुभाष के पुत्र ऋतिक ने तहरीर दी है कि वह अपने पिता के साथ बाइक से जा रहा था, रास्ते में काली मंदिर के पास उन्होंने देखा कि चार लोग उनके पड़ोसियों राजा और वैभव को पीट रहे हैं।

पुलिस ने बताया, सुभाष ने जब बीच-बचाव किया तो चारों आरोपियों ने राजा और वैभव के साथ-साथ उनपर भी चाकू से हमला किया और वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि तीनों को पहले बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सफदरजंग अस्पताल दिल्ली भेजा गया, जहां सुभाष की मौत हो गई।

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि बल्लभगढ़ नगर थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर बल्लभगढ़ सदर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करके चार आरोपियों में से तीन नरेश, लोकेश और प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।










संबंधित समाचार