आबकारी विभाग ने 14 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की
तेलंगाना राज्य आबकारी विभाग ने पिछले कुछ दिनों में 14,227 लीटर अवैध शराब जब्त की और राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अपना अभियान तेज कर दिया है तथा विशेष उपाय भी किए गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: तेलंगाना राज्य आबकारी विभाग ने पिछले कुछ दिनों में 14,227 लीटर अवैध शराब जब्त की और राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अपना अभियान तेज कर दिया है तथा विशेष उपाय भी किए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच अक्टूबर की गई समीक्षा बैठक के बाद से चलाई जा रही गतिविधियों के दौरान अब तक 14,227 लीटर अवैध शराब, 1,710 किलोग्राम गुड़, 98.4 लीटर शराब, 170 किलोग्राम गांजा और 21 वाहन जब्त किये हैं, जिनकी कीमत 1.14 करोड़ रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें |
Telangana elections: 603 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी, सोना, शराब और मुफ्त उपहार जब्त
विज्ञप्ति में कहा गया है कि छह अक्टूबर को अधिकारियों ने निजामाबाद जिले में गांजा, उसकी मौजूदगी वाले वाहनों को जब्त किया और भद्राद्री कोठागुडेम में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
चुनाव आयोग की टीम ने पिछले सप्ताह राज्य के दौरे के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया था कि चुनाव के दौरान धन के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई की जाये; शराब, नकदी, मुफ्त चीजें और नशीली दवाओं के वितरण को रोका जाना चाहिए और शराब सरगनाओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना चुनाव की सरगर्मियों के बीच हैदराबाद पुलिस ने जब्त किये आठ करोड़ रुपये, जानिये पूरा अपडेट
चुनावों को ध्यान में रखते हुए विशेष उपायों के तहत आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से लगी अतंरराज्यीय सीमाओं पर 24 घंटे वाहनों की जांच के लिए 21 स्थायी आबकारी जांच चौकी स्थापित की गई हैं।