दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा दूसरा समन, शराब घोटाले में पूछताछ के लिये बुलाया
दिल्ली के शराब घोटाले में पूछताछ के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दूसरा समन जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दूसरा समन जारी किया है। ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिये बुलाया है। केजरीवाल को यह समन ठीक ऐसे समय जारी किया गया है, जब उन्होंने 2 दिन पहले ही 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए जाने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Police: अरविंद केजरीवाल को ED का 7वां समन, जानिये कब कहा पेश होने को
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बता दें कि ईडी ने इससे पहले 2 दिसंबर को भी केजरीवाल को पूछताछ के लिये नोटिस भेजा था।
लेकिन अरविंद केजरीवाल ने नोटिस को गैरकानूनी बताकर और खुद के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम फिक्स होने की बात कहकर नोटिस वापिस लेने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल ED के सामने आज भी नहीं होंगे पेश, जानिये क्या कहा इस बार
केजरीवाल पिछली बार भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।