Earthquake: भूकंप के झटकों से हिली उत्तर भारत की धरती, नेपाल में आधा दर्जन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत की धरती बीती रात भूकंप के झटकों से हिली। इससे लोग दहशत में आ गये। नेपाल में 6 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कुमाऊँ में बारह घंटे में दूसरी बार हिली धरती
कुमाऊँ में बारह घंटे में दूसरी बार हिली धरती


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके लगे। भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके देर रात 1.58 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र रहे नेपाल में छह लोगों की मौत हो गई है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। बारह घंटे के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये। इससे लोग दहशत में हैं।

रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 रही। देर रात को भूकंप के झटके 1.57 मिनट पर महसूस किये गये। साथ ही इसकी गहराई सतह से दस किमी नीचे रही। भूंकप का केन्द्र भारत-नेपाल सीमा बताया जा रहा है।

जब देर रात को भूकंप आया तो लोग गहरी नींद में सोये थे। यकायक धरती में तेज कंपन हुआ। कुछ सेकंड के लिए भूमि हिली। लोग खूले स्थानों के लिए भागे। इससे उत्तराखंड के लोगों में दहशत व्याप्त है। गनीमत है कि उत्तराखण्ड में फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। 










संबंधित समाचार