महिला के घर से छापेमारी में मिले 9.3 लाख रुपये के मादक पदार्थ, जानिये पूरे एक्शन के बारे में

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 52 वर्षीय एक महिला के घर पर छापेमारी कर 9.3 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए।। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मादक पदार्थ बरामद
मादक पदार्थ बरामद


पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 52 वर्षीय एक महिला के घर पर छापेमारी कर 9.3 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

तुलिंज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को मुंबई के नालासोपारा के विजय नगर इलाके में स्थित महिला के घर की तलाशी ली। वहां से उन्होंने 9.3 लाख रुपये मूल्य की एमडी और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ बरामद किए।

यह भी पढ़ें | मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर, लाखों रुपये की मेफेड्रोन और चरस बरमाद, दो गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारपुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है










संबंधित समाचार