Tamil Nadu: चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीन करोड़ का मादक पदार्थ पकड़े जाने से मची सनसनी
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1.5 किलोग्राम वजन और तीन करोड़ रुपये मूल्य की एम्फेटामाइन जब्त की गई और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1.5 किलोग्राम वजन और तीन करोड़ रुपये मूल्य की एम्फेटामाइन जब्त की गई और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि विशिष्ट जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 12 फरवरी को अदीस अबाबा के रास्ते गिनी से यहां पहुंचे एक व्यक्ति को पकड़ा।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मादक पदार्थ को यात्री के सामान में छुपाया गया था जो बाद में एम्फेटामाइन निकला, जिसका वजन 1,539 ग्राम था।
सीमा शुल्क के प्रधान आयुक्त एम मैथ्यू जॉली ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की संबंधित धाराओं के तहत तीन करोड़ रुपये की दवा जब्त की गई और जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु में बच्ची से यौन शोषण के आरोप में द्रमुक पार्षद को पकड़ा