पुलिस कार्रवाई में लाखों रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे शहर से 8.40 लाख रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जोन एक के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जयंत बाजबाले
जोन एक के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जयंत बाजबाले


ठाणे: महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे शहर से 8.40 लाख रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस ने शनिवार को घोड़बंदर रोड पर रेतीबंदर में एक चॉल के एक कमरे में छापा मारा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जोन एक के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जयंत बाजबाले ने  कहा कि पुलिस ने दो लोगों के पास से मेफेड्रोन नामक नशीले पदार्थ का 105 ग्राम पाउडर जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

बाजबाले के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मरजहां उर्फ गुड़िया ताजुद्दीरन शेख और अली असगर हुसैन बडेला के दौर पर हुई है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि दोनों ने कहां से मादक पदार्थ हासिल किया था और वे इस प्रतिबंधित पदार्थ को किसे बेचने की योजना बना रहे थे।










संबंधित समाचार