क्या किसी तनाव से ग्रस्त हैं सैनिक? जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजस्थान में बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित सेना के हथियार डिपो में तैनात एक जवान ने सोमवार तड़के कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जयपुर: राजस्थान में बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित सेना के हथियार डिपो में तैनात एक जवान ने सोमवार तड़के कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सेना के हथियार डिपो में रात दो बजे से चार बजे की संतरी की ड्यूटी कर रहे लक्ष्मण सिंह रावत (43) ने तड़के चार बजे सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें |
ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज
रावत उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल का निवासी था।
उन्होंने बताया कि रावत के परिजनों से बातचीत के बाद पोस्टमार्टम के बाद उसका शव सेना के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: बीएसएफ के जवान ने सर्विस राइफल से आत्महत्या की
इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।