Covid-19 Impact: नीति आयोग की इमारत सील, जानिए वजह
नीति आयोग में निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आयोग की इमारत को सील कर दिया गया है।
नयी दिल्ली: नीति आयोग में निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आयोग की इमारत को सील कर दिया गया है।
नीति आयोग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि आयोग में कार्यरत इस अधिकारी के आज सुबह नौ बजे कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली। आयोग की इमारत को सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23
Disinfection and sanitisation of the building are underway. Contacts of the single covid-positive person have been asked to go on self-quarantine.
— NITI Aayog (@NITIAayog) April 28, 2020
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आयोग की इमारत सील कर दी गई है और प्रोटोकॉल के तहत सैनेटाइजेशन का काम जारी है। फिलहाल दो दिन के लिए दफ्तर बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित महिला की मौत, 17 नये मामले सामने आए
प्रभावित मरीज के संपर्क में रहे लोगों को का पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आयोग के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब दस कर्मचारी स्वयं क्वारंटीन में चले गए हैं। (वार्ता )