दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों और अस्पतालों को लेकर दिया ये बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं को निर्देश दिया है कि वे रोगियों को सीधे प्रमुख अस्पतालों में ‘रेफर’ करने की प्रथा से बचें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2023, 12:40 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं को निर्देश दिया है कि वे रोगियों को सीधे प्रमुख अस्पतालों में ‘रेफर’ करने की प्रथा से बचें। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्री ने जीटीबी, जगप्रवेश चंद्रा और अरुणा आसफ अली अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।

मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि वे मरीजों को इलाज और जांच के लिए सीधे बड़े अस्पतालों में रेफर करने की प्रथा से बचें।

उन्होंने कहा, “दिल्ली आरोग्य कोष (डीएके) के तहत मरीजों को सीधे बड़े अस्पतालों में भेजने के बजाय अस्पताल प्रशासन को अपने स्तर पर छोटे अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि बड़े अस्पतालों में जरूरत से ज्यादा भीड़ न हो। दिल्ली के छोटे अस्पताल भी एमआरआई, सीटी स्कैन, रेडियोन्यूक्लाइड स्कैन और अन्य परीक्षणों के लिए मरीजों को निजी प्रयोगशालाओं में भेज सकते हैं। यह सुविधा डीएके के तहत नि:शुल्क उपलब्ध है।”

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही मेडिको-लीगल मामलों में मरीजों को तत्काल राहत प्रदान की जाए।

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को अव्यवस्था दूर करने और रोगियों को सस्ती तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने एवं स्वच्छता व्यवस्था में सुधार का भी निर्देश दिया।

No related posts found.