उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 14 लोगों की मौत

डीएन संवाददाता

उत्तराखंड में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। चम्पावत में बारातियों से भरी एक गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

खाई में गिरी बाराती गाड़ी
खाई में गिरी बाराती गाड़ी


चम्पावत: उत्तराखंड में के चम्पावत में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। चम्पावत में बारातियों से भरी एक गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सूखीडांग रीठासाहिब रोड पर बुडाम गांव के पास हुआ। मृतकों में चार महिलाएं और एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। गंभीर रूप से घायल चालक तथा एक अन्य व्यक्ति का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 

सूखीढांग-डांडामीनार मोटर मार्ग पर यह दुर्घटना एक मैक्स वाहन के खाई में गिरने से हुई। इस गाड़ी सवार 16 में से 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। सभी 14 शव बरामद कर उनकी शिनाख्त भी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: उत्तराखंड में सड़क हादसों में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत, दो घायल

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना रात 10 बजे हुई है। मृतक पंचमुखी मंदिर में सम्पन्न हुई शादी के बाद घर लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ। वाहन में 16 लोग सवार थे। मंगलवार सुबह 10 बजे तक 14 शव खाई से निकालकर शिनाख्त कर ली गई है।  पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम एक और व्यक्ति की तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: मसूरी-देहरादून मार्ग पर रोडवेज बस खाई में गिरी, 19 यात्री घायल










संबंधित समाचार